रक्त के युद्धक सिपाही
Monday, April 6, 2020 at 9:05PM
रोहन एक 7 साल का लड़का है। रोहन की प्रतिरक्षा प्रणाली में आनुवांशिक दोष के कारण उसमें प्राथमिक क्षमता की कमी है । यह कहानी रोहन के जीवन और उसके प्रतिरक्षा प्रणाली में कमी का वर्णन है।
हर महीने अस्पताल में इलाज के लिए जाना, रोहन के जीवन का एक सामान्य हिस्सा है। उसे इस बात की कोई चिंता नहीं है, लेकिन उसके माता-पिता रोहन के बीमार होने पर बहुत घबरा जाते हैं और परेशान भी बहुत होते हैं। परंतु रोहन के लिए इससे भी बड़ी बात यह है कि जब वो उन बच्चों के साथ नहीं खेल सकता है और दोस्ती नहीं कर सकता है जिन्होंने, टीकाकरण नहीं करवा रखा है।
"बिक्री से प्राप्त आय इम्यूनोलॉजी और टीकाकरण अनुसंधान के उपयोग में ली जाएगी "
science communication 





Reader Comments